×

वनडे के तहत इन गेंदबाज़ों ने लिए हैं सबसे तेज 100 विकेट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। वनडे क्रिकेट के तहत कई गेंदबाज़ों  ने अपना दबदबा कायम कर रखा है । यही नहीं मौजूदा समय में भी विश्व क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज़ रहे हैं जो पुराने गेंदबाज़ों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहे हैं। वैसे हम यहां विश्व क्रिकेट के उन टॉप 5 गेंदबाज़ों की बात करेंगे जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा वनडे के तहत किया है। आइए जानें –

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम

राशिद ख़ान – अफगानिस्तान के बेहरतीन स्पिनर में से एक राशिद ख़ान इस लिस्ट में सबसे टॉप पर मौजूद हैं। राशिद ख़ान ने अपने वनडे करियर के 100 विकेट लेने में 44 मैचों का सहारा लिया था राशिद ने जब यह कारनामा किया था तब उन्होंने कंगारू खिलाड़ी मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था।

कोहली जैसे बल्लेबाज को परेशान करने वाले इस गेंदबाज़ का कोरोना वायरस ने खत्म किया करियर

मिशेल स्टार्क – राशिद ख़ान के बाद मिशेल स्टार्क का नंबर आता है । ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज़ ने 52 मैचों में ही अपने वनडे करियर के 100 विकेट लेने का कारनामा किया था। मिशेल स्टार्क  की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सफल गेंदबाज़ों में होती है।

कोरोना वायरस: दूसरों की सुरक्षा के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उठाया बड़ा कदम

सकलैन मुश्ताक- सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक का आता है । पाकिस्तान के मुश्ताक ने 63 मैचों की मदद से 100 विकेट लेने का कारनामा किया था ।

आईपीएल 2020 के रद्द होने पर इन तीन खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

शेन बांड – इंग्लैंड के शेन बांड वनडे में चौथे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया था। शेन बांड ने लंबे वक्त तक न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को सेवाएं दी हैं।

मुश्तिफुजर रहमान – सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप 5 की लिस्ट में मुश्तिफुजर रहमान का नाम भी शामिल है । बांग्लादेश का यह गेंदबाज़ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ही । बांग्लादेश के इस गेंदबाज़ ने 54 मैचों में अपने 100 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया था।

विश्व क्रिकेट के उन टॉप 5 गेंदबाज़ों की बात करेंगे जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा वनडे के तहत किया है। इनमें राशिद ख़ान ने 44 मैचों में, मिशेल स्टार्क ने 52 मैचों में,सकलैन मुश्ताक 63 मैचों में, शेन बांड ने 54 मैचों में जबकि मुश्तिफुजर रहमान ने भी 54 मैचों में ही यह कारनामा किया था। हालांकि टॉप 5 के अलावा इस लिस्ट में और भी कई नाम हैं। वनडे के तहत इन गेंदबाज़ों ने लिए हैं सबसे तेज 100 विकेट