×

IPL 2020 में CSK की लगातार दूसरी हार की ये हैं पांच बड़ी वजह

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती चैंपियन टीमों में होती है लेकिन आईपीएल 2020 उसके लिए खराब नजर आ रहा है । चेन्नई ने लीग का आगाज तो मुंबई इंडिंयस के खिलाफ जीत के साथ किया था लेकिन इसके बाद उसने लय खो दी । चेन्नई को अब लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है । सीएसके को पहले जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली, वहीं दूसरे मैच में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । हर किसी मन में यही सवाल है कि आखिर क्यों चेन्नई सुपर किंग्स मैच हार रही है। हम यहां चेन्नई सुपर किंग्स की हार की पांच बड़ी वजह गिनाने जा रहे हैं।

IPL 2020:MS Dhoni ने दिखाई खेल भावना, Prithvi Shaw की ऐसी की मदद

पहली वजह – चेन्नई सुपर किंग्स का इस वक्त टॉप ऑर्डर खराब प्रदर्शन कर रहा है । शेन वॉटसन और मुरली विजय जैसे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। इससे टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो रही है और इसलिए वह बड़ा लक्ष्य हासिल करने में नाकाम हो रही है।


दूसरी वजह – टॉप ऑडर के फ्लॉप होने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का मध्यक्रम भी इस बार कमजोर है । टीम के पास जहां सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज नहीं हैं। वहीं अंबाती रायडू चोट के चलते प्लेइँग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं ।

IPL 2020, SRH vs KKR:कोलकाता- हैदराबाद के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइँग XI


तीसरा वजह – चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज तो फ्लॉप हुए ही है साथ ही गेंदबाजों ने भी वैसा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। डेथ ओवर्स में टीम की गेंदबाजी कमजोर है । पीयूष चावला ,दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन औसत रहा है।

IPL 2020 में CSK की लगातार दूसरी हार के बाद Points table में हुआ उलटफेर

चौथी वजह – मैच में महेंद्र सिंह धोनी की खराब रणनीति हार का एक मुख्य कारण बनी हुई है। धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी नीचे गए हैं जिसको लेकर दिग्गजों ने भी उनकी आलोचना की है । धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो सीएसके का मध्यक्रम सधी हुई शुरुआत नहीं दे पाता है।
पांचवीं वजह – टीम में सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है। हरभजन सिंह, सुरैश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापस लिया है तो वहीं ड्वेन ब्रावो भी अनफिट बताए जा रहे हैं । ऐसे में सीएसके की टीम जो पहले थी वैसी नहीं रही।