ये हैं CPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि सीपीएल में छह टीमें भाग लेने वाली हैं। टूर्नामेंट के आगाज से पहले हम यहां लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात कर रहे हैं।
आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, 2021 में भारत में ही होगा टी 20 विश्व कप
ड्वेन ब्रावो – इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का आता है। लीग में अब तक उनका गजब का गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। ब्रावो ने 69 मैचों में 21.52 के औसत और 8.72 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 97 विकेट चटकाए हैं ।
Eng vs Pak: तीसरे दिन के खेल के बाद रोमांचक हुआ मैनचेस्टर टेस्ट
क्रिसमार सैंटोकी – इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिसमार सैंटोकी का आता है । उन्होंने लीग के 58 मैचों के तहत 85 विकेट चटके जाने का काम किया ।इस दौरान क्रिसमार सैंटोकी ने 19.90 के औसत और 7.59 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करके दिखाई।
केरल में एयर इंडिया विमान हादसे पर सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक ने जताया दुख
रायद एमरिट- तीसरे क्रम पर त्रिनिदाद में जन्म लेने वाले रायद एमरिट हैं । उन्होने लीग में जलवा दिखाते हुए 75 मैचों के तहत 85 विकेट लिए । यही नहीं इस दौरान उन्होंने 23.44 के औसत और 7.85 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की ।
सुनील नरेन – बाकी लीगों की तरह ऑलराउंडर सुनील नरेन का अब तक सीपीएल में भी जलवा रहा है। उन्होंने सीपीएल के तहत 71 मैचों में 21.40 के औसत और 5.52 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 72 विकेट लिए हैं ।
शेल्डन कॉटरेल– कैरेबियाई खिलाडी शेल्डन कॉटरेल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने सीपीएल में 50 मैचों के तहत अब तक 69 विकेट चटकाए हैं ।इस दौरान 19.33 के औसत और 7.37 इकोनॉमी से उन्होंने गेंदबाजी करके दिखाई।