×

IPL 2020 में सबसे ज्यादा छक्के और चौके जड़ने वाले ये हैं पांच बल्लेबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में कई  बल्लेबाज ऐसे रहे  जिनके बल्ले से  लीग में छक्के और चोंकों की बरसात देखने को मिली । हम यहां   लीग में सबसे ज्यादा छक्के  और चौके जड़ने वाले  बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं । आइए  जानते हैं।

AUS vs IND: आखिर क्यों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना नहीं हुए Rohit Sharma

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पांच बल्लेबाज-

1. ईशान किशन – मुंबई इंडिंयस के ईशान किशन ने सबसे ज्यादा छक्के लीग के 13 वें सीजन में लगाए हैं। ईशान ने 14 मैचों में 516 रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से 30 छक्के भी निकले ।

2. संजू सैमसन – राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 14 मैचों में 375 रन बनाए और 26 छक्के भी जड़े ।

3.हार्दिक पांड्या – मुंबई इंडियंंस के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 14 मैचों में 281 रन बनाए और 25 छक्के भी जड़े ।

IPL 2020 में इन दो गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा खाली गेंदें फेंकने का किया है कारनामा, जानें आंकड़ें

4.निकोलस पूरन – किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 14 मैचों में 353 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से भी 25 छक्के ही निकले ।

5. इयोन मॉर्गन – केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 14 मैचों में 418 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 24 छक्के भी जड़े ।

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले  पांच बल्लेबाज —


1. शिखर धवन -दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल के 13 वें सीजन में सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं। धवन ने 17 मैचों में 618 रन बनाए , वहीं 67 चौके जड़े ।

2. सूर्यकुमार यादव – मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 480 रन बनाए और इस दौरान 61 चौके जड़े ।

3. केएल राहुल– किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए और 58 चौके जड़ने का काम किया।

4. डेविड वॉर्नर – सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 16 मैचों में 548 रन बनाए और 51चौके भी जड़े ।

5. देवदत्त पडिक्कल – आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त ने 15 मैचों में 473 रन बनाए और 51 चौके भी जड़े ।

Aus vs Ind: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, तस्वीरें आई सामने , देखें यहां