×

ये हैं वनडे के तहत सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विश्व क्रिकेट में कई कप्तान ऐसे रहे हैं जो सफल साबित हुए ।इन कप्तानों ने टीम का ऐसे नेतृत्व किया कि उसने विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई। हम यहां विश्व क्रिकेट के तहत उन पांच कप्तानों की बात कर रहे हैं जिन्होंने वनडे के तहत सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं।

अचानक आर अश्विन ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, जानकर होगी हैरानी

रिकी पोंटिंग– कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम से हर कोई वाकिफ है जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने लंबे वक्त तक राज किया है । रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 230 वनडे मैचों में कप्तानी की। इनमें 165 मैचों में उन्हें जीत मिली, जबकि 51 मैच हारे । वहीं 2 मैच टाई रहे  और 12 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

वनडे इतिहास में इन विकेटकीपरों ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार, नंबर 1 नहीं हैं धोनी

स्टीफन फ्लेमिंग– सफल कप्तानों के रूप में इसमें दूसरा नाम न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का आता है । उन्होंने न्यूजीलैंड की 298 मैचों के तहत कप्तानी की । फ्लेमिंग को इन मैचों के तहत 98 में जीत मिली, जबकि 106 मैचों में हार का सामना करना पड़ा । वहीं 1 मैच टाई रहा , जबकि 13 मैच रद्द हुए।

आखिर किसने कहा – न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित होते तो टेस्ट सीरीज का नतीजा कुछ और होता

महेंद्र सिंह धोनी – तीसरा नाम इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का आता है । उन्होंने 200 वनडे मैचों के तहत कप्तान की । धोनी की कप्तानी में भारत को 110 मैच में जीत मिली, जबकि 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा । 5 मैच टाई रहे और 11 मैच रद्द हुए ।

अर्जुन रणतुंगा – चौथा नाम इस लिस्ट में श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा का आता है । अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंकाई टीम का 193 मैचों के तहत नेतृ्व किया । उन्हें इस दौरान 89 मैचों में जीत मिली, जबकि 95 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 1 मैच टाई रहा और 8 मुकाबले रद्द हुए।

एलेन बॉर्डर– पांचवा नाम इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर का आता है । इस कंगारू खिलाड़ी ने अपनी टीम की 178 मैचों के तहत कप्तानी की । एलन बॉर्डर को 107 मैचों के तहत जीत मिली वहीं 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा । एक मैच टाई रहा है और 3 मुकाबले रद्द हुए।

विश्व क्रिकेट के तहत उन पांच कप्तानों की बात कर रहे हैं जिन्होंने वनडे के तहत सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं। इनमें पहला नाम 165 मैचों में जीत के साथ कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग का है। स्टीफन फ्लेमिंग के नाम बतौर कप्तान 98 जीत, धोनी 110 मैच में जीत, रणतुंगा 89, और एलेन बॉर्डर 107 मैचों में जीत मिली । ये हैं वनडे के तहत सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान