×

आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाज़ों ने खेली हैं सबसे बड़ी पारी

 

जयपुर। आईपीएल के अब तक 12 सीजन पूरी तरह से सफल रहे हैं और लीग के 13 वें सीजन का आगाज 15 अप्रैल से होने जा रहा है । टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले हम लीग उन 5  बल्लेबाज़ों की बात करने वाले हैं जिन्होंने लीग में सर्वश्रेष्ठ पारियां खेली हैं। आइए जानें –

बड़ी ख़बर: फ्रेंचाइजी को लगा बड़ा झटका, लीग में डेविड वॉर्नर नहीं लेंगे भाग

क्रिस गेल – आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं । लीग में 125 मुकाबले खेल चुके क्रिस गेल के नाम लीग में 175 रनों की बड़ी पारी रही है । गेल की गिनती एक धाकड़ खिलाड़ियों में होती है। क्रिस गेल लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं।

इन गेंदबाज़ों ने आईपीएल इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

ब्रैंडन मैक्कुलम – न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम भी आईपीएल के तहत सर्वश्रेष्ठ बड़ी पारी खेल चुके हैं । ब्रैंडन मैक्कुलम ने आईपीएल के तहत 109 मुकाबले खेले। और उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ बड़ी पारी की बात की जाए तो वह 158 रन रही।

IPL में इन गेंदबाज़ों के नाम है सबसे तेज रफ्तार गेंद डालने का रिकॉर्ड

एबी डीविलियर्स- मिस्टार 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। आईपीएल में अब तक एबीडी ने 154 मुकाबले खेले हैं। और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 133 रन की रही है।

ऋषभ पंत – हाल ही के सीजनों के बाद ऋषभ पंत को भी लीग के धाकड़ खिलाड़ियों में गिना जाने लगा है। ऋषभ पंत वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के तहत 54 मुकाबले अब तक खेले हैं । ऋषभ पंत की आईपीएल के तहत सर्वश्रेष्ठ पारी 158 रन की रही है । ऋषभ पंत फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।

मुरली विजय – मौजूदा समय में भले ही मुरली विजय आईपीएल से बाहर हों, पर उनके नाम भी लीग में बड़ी पारी दर्ज है। आईपीएल 103 मुकाबले खेलने वाले मुरली विजय ने 127 रनों की बड़ी पारी खेली थी।

आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारियां खेलने वाले टॉप पांच बल्लेबाज़ों में पहला नाम क्रिस गेल का आता है जिन्होंने 175रनों की पारी खेली थी। वहीं ब्रैंड मैक्कुल 158 रन, एबी डीविलियर्स 133 रन, ऋषभ पंत 128 और मुरली विजय 127 रनों के साथ लिस्ट में हैं। हालांकि इसके अलावा भी कई और बल्लेबाज़ों के नाम बड़ी पारी हैं। आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाज़ों ने खेली हैं सबसे बड़ी पारी