×

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले ये हैं 5 बल्लेबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क।।। आईपीएल के अब तक 12 सीजन पूरी तरह से सफल रहे हैं, जिनमें कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है । हम यहां लीग के इतिहास के पांच ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा का रहा है।

Eng vs Aus 3rd ODI:जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा 10 वां वनडे शतक, बनाया ये रिकॉर्ड

आंद्रे रसेल – इस लिस्ट में पहला नाम केकेआर के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का आता है । रसेल ने 186.41 के स्ट्राइक रेट के साथ लीग में 1400 रन बनाए हैं । बता दें कि रसेल  ने लीग  में कुल  64 मुकाबले खेले हैं।

IPL 2020: MS Dhoni की वापसी को लेकर सहवाग ने कही ये बड़ी बात

सुनील नरेन – लीग में नरेन का भी जलवा रहा है । सुनील नरेन केकेआर टीम का हिस्सा हैं और एक मैच जिताऊ  खिलाड़ी लीग में साबित होते हैं । उन्होंने अब तक खेले 110 मैचों 168.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 771 रन बनाए हैं।

IPL 2020: सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए BCCI ने तैयार किया ये प्लान

मोईन अली – तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में मोईन अली का नाम है । मोईन विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का हिस्सा हैं। मोईन अली ने आईपीएल के इतिहास में 165.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 297 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत – भारतीय स्टार विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप पांच में शामिल हैं । ऋषभ पंत ने आईपीएल के 54 मैचों के तहत 162.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 1736 रन बनाए हैं। बता दें कि लीग में सबसे ज्यादा का स्ट्राइक रेट रखने वाले पांच बल्लेबाजों में ऋषभ पंत अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं ।

ग्लेन मैक्सवेल – कंगारू ऑलराउंडर ग्लैन  मैक्सवेल इस बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मैक्सवेल ने लीग में 69 मैचों के तहत 161.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 1397 रन बनाए हैं, एक तरह से उनका बल्ले से जलवा रहा है।