ये हैं 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से रचाई शादी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे रहे हैं जो अपने खेल के साथ- साथ अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे। हम यहां 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स की बात करने जा रहे हैं जो तलाकशुदा महिला से शादी करने को लेकर सुर्खियों में आए। आइए जानें –
कैरेबियन प्रीमियर 2020 की प्वाइंट्स टेबल , जानिए कौन सी टीम है टॉप पर
शिखर धवन- इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आता है। धवन ने तलाकशुदा महिला आयशा मुखर्जी से शादी की । आयशा की धवन के साथ दूसरी शादी रही । आयशा के पहले पति से दो बेटियां और जो आज धवन के साथ रह रहीं हैं। धवन और आयशा की उम्र में 10 साल का बड़ा अंतर भी है।
जानिए किसने कहा चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 11 कप्ताान
CPL 2020: थलाईवाज ने दी जॉक्स को 5 विकेट से मात, ग्लेन फिलिप और आसिफ अली रहे हीरो
मोहम्मद शमी – टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ धोखा हुआ क्योंकि उनकी पत्नि हसीन जहां पहले से शादीशुदा थीं। हसीन जहां की पहली शादी के बारे में खुलासा साल 2018 में हुआ था । हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से जब शादी की थी तब वह तलाकशुदा थीं।
मुरली विजय – भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय ने भी तुलाकशुदा महिला से शादी की ।मुरली विजय ने निकिता से शादी की है जो पहले भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नि थीं। मुरली विजय कार्तिक के अच्छे दोस्त थे लेकिन उनका निकिता के साथ अफेयर हो जाने से सब कुछ बदल गया।
वेंकटेश प्रसाद -पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी तलाकशुदा महिला के साथ शादी की है।वेंकटेश ने 1996 में जयंती से शादी की थी जिनका शादी से पहले ही अपने पहले पति से तलाक हो गया था ।वेंकटेश की जयंती से मुलाकता अनिल कुंबले ने ही कराई थी।