×

विश्व कप में ये 4 बल्लेबाज़ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना सकते हैं

 

विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा। बता दें की यह टूर्नामेंट 14 जुलाई तक जारी रहेगा। जहां दस टीमें के बीच भिड़त होगी। इस बार विश्व कप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आगाज से पहले में हम यहां चार गिनाने जा रहे हैं जो विश्व कप में सबसे बड़ा निजी स्कोर बना सकते हैं ।

मार्टिन गुप्टिल – न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी इतने क्षमतावान हैं वह सबसे बड़ा निजी स्कोर विश्व कप में बना सकते हैं। वैसे भी 9 मैचों में 547 रनों के साथ वह विश्व कप 2015 में टॉप स्कोरर रहे थे।

फ़ख़र ज़मान- पाकिस्तान का यह धाकड़ खिलाड़ी भी विश्वकप में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का दम रखता है। बता दें कि फ़ख़र ज़मान वह खिलाड़ी हैं जो वनडे में दोहर शतक भी लगा चुके हैं।

क्रिस गेल-  गेल इस अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और एक तरह से यह उनका आखिरी विश्व कप होगा।।  गेल  39 साल के हो चुके  हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज में गेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 424 रन बनाए थे। बता दें कि  वह वेस्टइंडीज के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। 2015 वर्ल्ड कप में यूनिवर्सल बॉस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे। अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे गेल इसमें बड़ा स्कोर बनाने का दम रखते हैं।

रोहित शर्मा – टीम इंडिया के धाकड़ी खिला़डी रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं । और इसलिए उनके पास क्षमता है कि वह विश्वकप में सबसे बड़ा निजी स्कोर बना सकते हैं।

30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में विश्वकप खेला जाएगा। बता दें की यह टूर्नामेंट 14 जुलाई तक जारी रहेगा। जहां दस टीमें भाग लेने वाली हैं । टूर्नामेंट के आगाज से पहले में हम यहां चार बल्लेबाज़ गिनाने जा रहे हैं जो विश्व कप में सबसे बड़ा निजी स्कोर बना सकते हैं । जिसमें -रोहित, गुप्टिल, गेल और फ़ख़र ज़मान शामिल हैं। विश्व कप में ये 4 बल्लेबाज़ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना सकते हैं