भारत-पाक मैच देखने वाला “विजय माल्या” है या “हमशक्ल”, जानिए सच
भारत-पाक मैच 4 जून को हुआ जिसका मजा तमाम लोगों ने लिया। लेकिन ख़बरों उसवक्त चौंकने वाली बात सामने आ गई जब विजय माल्या को इस मैच को देखते हुए पाया गया । खबरों के माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि भारत पाक के मैच में विजय माल्या मौजूद थे। उन्होंने सुनील गवास्कर से बात भी की पर , इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता है।
कहीं ये कैमरे का धोका तो नहीं या मैच को देखने के लिए विजय माल्या का कोई हमशक्ल यहां आया था। इस बात पर संशय बना हुआ है। इस मैच की ही एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें विजय माल्या और सुनील गवास्कर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें की विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही जारी है, उनके खिलाफ कई बार कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन माल्या भारतीय एजेंसियों से दूर भारत में मजे कर रहे हैं। एक ओर ब्रिटिश सरकार की ओर से उनसे प्रत्यर्पण कराए जाने की कोशिश जारी है। भारत में मौजूद जब्त किए जाने के लिए कदम उठाया जा रहा है और फिर वे इस बात से बिलकुल बेख़बर हैं ।
विजय माल्य से जुड़ी तस्वीरें वायरल होने के बाद पूरी मीडिया इसी बात की रठ लगाए बैठी है कि तस्वीरों में दिख रहा है, व्यक्ति विजय माल्या है, और ऐसा माना जा रहा है कि तमाल लोगों के साथ ही विजय माल्या भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। और विजय माल्या को भारत देश ने भगोड़ा करार दिया है ।
मैच का पूरा हाल यहां पढ़े — ऐसे सिमटी पूरी पाक टीम, मैच इस तरह भारत के खाते में पहुंचा
पाकिस्तान ने ये गलती ना की होती तो भारत नहीं हरा पाता पाकिस्तान को