इस भारतीय गेंदबाज के गुणों का गान तो ये महान क्रिकेटर भी कर रहा है, आप जानोगे तो कहोगे ये कौन है
क्रिकेट में कोई महान खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी की तारीफ कर दे तो यह उस खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात हो जाती है कि कम से कम उस महान शख्स ने कम से कम इतना तवोज्जो दिया। ऐसी ही एक भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी तारीफ इन दिनों महान क्रिकेटर द्वारा की जा रही है ।
ये भी पढ़ें : कुछ हमलावरों ने घर पर किया हमला, इस दिग्गज क्रिकेटर को दी गाली घटना के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में
बता दें की ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्लैन मैग्रा एक युवा भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ की है । ग्लैन मैग्रा की गिनती उनके जमाने के सबसे महान क्रिकेटर के रुप में होती है, मैग्रा ने भारत के संदर्भ बात करते हुए कहा है कि भारत में भले ही तेज गेंदबाजी करना कठिन हो पर हाल की दिनों में बासिल थम्पी जैसे गेंदबाज का दिखना काफी प्रभावित किए जाने का काम करता है ।
ये भी पढ़ें : इस स्पिनर ने की कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए कौन है ये शातिर गेंदबाज
ये भी पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट
बता दें की मैग्रा एमआरएफ पेस फाउंडेशन ऑफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जुड़ाव की रजत जंयती पर मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि भारतीय तेज अक्रमण में आप काफी अच्छे गेंदबाज हैं और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों और खिलाड़ियों के आने ने से टीम को मदद मिलेगी ।
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का गजब है ये नया लुक जिसकी ख़ूब हो रही है चर्चा, पिक्स देखें
मैग्रा ने कहा है कि यह काफी खुशी की बात है पेस फाउंडेशन के तीन खिलाड़ियों दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम में चुना गया है । मैग्रा ने इन तीन खिलाड़ियों थम्पी, अंकित राजपूत और अनिकेत चौधरी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह काफी अच्छा है और इस साल आईपीएल में उनके प्रदर्शन से एमर्जिंग प्लेयर खिताब भी मिला, उन्होने अकादमी में बहुत कुछ सीखा है
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा