×

इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है

 

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के  लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है, और इंडियन टीम का पहला मुकाबला पाक के साथ होने जा रहा है । टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिएगी । चैंपियंस ट्रॉफी के मैच शुरु होने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने हैं । उससे पहले ही भारत के एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले की धमक दे दी है।

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने यहां काउंटी चैम्पियन शिप डिविजन दो में नाटघिमशर के लिए अपना घरेलू आगाज करते हुए 39 प्रथम श्रेणी का शतक पूरा किया है।  पुजारा अपने काउंटी करियर का दुसरा मेैच खेल रहे थे ।

Cheteshwar Pujara

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन ही 174 गेंदों का सामना करते हुए और 13 चोकों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया ।बता दें की चेतेश्वर पुजारा को अपने प्रथम श्रेणी में 12,000 रनों का पूरा लंबा इतजार करना होगा, क्योंकि 82 वे ओवर में क्रेग मिल्स ने 112 रन के निजि स्कोर पर ही आउट कर दिया । बता दें की पुजारा ने माइकल लंब के साथ चौथे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी निभाई  ।

पुजारा के आउट होने पर  नाटिघंमशर का स्कोर चार विकेट पर 307 था।पुजारा ने इस सत्र की शुरुआत में ग्लेमोर्गन के खिलाफ मात्र 2 रन ही बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने किया कुछ ऐसा कि 5 साल की मासूम लड़की रातों रात बन गई स्टार

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऐसा क्या हो गया युवराज सिंह को, जिसको लेकर पूरी टीम चिंता में डूब गई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होने वाले अभ्यास मैच में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी ये टीम , क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किया दावा

कभी इस टेनिस स्टार से प्यार कर बैठा था ये मशहूर क्रिकेटर