×

IND VS AUS के बीच नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट, अचानक पिच को लेकर हुआ बड़ा खुलासा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले नागपुर की पिच को लेकर अचानक बड़ा खुलासा हुआ है जिससे कंगारू टीम के भी होश उड़ सकते हैं।सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो घरेलू स्थिति को फायदा उठाने के लिए स्पिनर को फायदा पहुंचाने वाली पिच तैयार की जा रही है।

 Team India की योजना का हुआ खुलासा, KL Rahul ने Playing 11 पर दिया बड़ा अपडेट
 

सूत्रों ने कहा कि, स्पिन गेंदबाज हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं ।इसलिए हम स्पिनरों को ध्यान में रखते हुए पिच तैयार कर रहे हैं।नागपुर की पिच पर स्पिन का पहले भी दबदबा रहा है और ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल सकता है। बता दें कि नागपुर की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है ।

Asia Cup 2023: जावेद मियांदाद के विवादित बयान पर Ashwin ने किया पलटवार, जानिए क्या कुछ कहा
 

नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छा उछाल मिलता है।गौरतलब हो कि साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स ने नागपुर में सभी 20 विकेट झटके थे। साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर नागपुर में 13 विकेट झटके थे।

Women Premier League 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान,  खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख भी हुई घोषित
 

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट 2008 में खेला था तब भारत ने 172 रनों से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया की जीत तय लग रही है।ऐसे में माना जा सकता है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आसानी से कंगारू टीम पर बढ़त बना लेगी।बता दें कि पिछले 10 साल में घरेलू टेस्ट मैचों में भारत का दबदबा रहा ,वह विरोधी टीम पर भारी पड़ी है।