Video : ये था वो मुकाबला जब पहली बार भारत-पाक खिताबी भिड़ंत के लिए आमने सामने थे
भारत हो या पाकिस्तान दोनों देशों ंमें क्रिकेट को लेकर गजब की दीवानगी है, और जब इन दो देशों को मैच आमने सामने हो तो क्रिकेट का मजा दुगना हो जाना स्वाभाविक हो जाता है । ये दोनों क्रिकेट में चिरप्रतिद्विंदी रही है और इसलिए इनका बीच होने वाला हर मैच हाईवोल्टेज होता है ।
पर जब साधारण मैच ही किसी फाइनल मुकाबले के रुप में हो तो, फिर वो मैच फाइनल नहीं बल्कि सुपर फाइनल हो जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ होने जा रहा है कि क्योंकि 18 जून को फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है ।
इसी बात को लेकर तमाम दर्शका की धडकनें बड़ चुकी है । क्योंकि अभी भी इस बात पर संशय बना हुआ है कि इस मुकाबले को कौन जीतेगा । और चैंपियंस ट्रॉफी के आपने साथ लेकर जाएगा। दोनों टीम की हार जीत की चर्चा का दौर इन दिनों सोशल मीडिया में जारी , पर हम आपको उस ऐतिहासिक मैच के बारे मे बताने जा रहे हैं जो भारत- पाक के बीच खेला गया पहला वनडे फाइनल था।
बता दें की भारत पाकिस्तान की बीच पहली खिताभी भिड़त 1985 में हुई थी। यह मैच मेलबर्न में खेला गया था , जो बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप का मैच था। इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भी तमाम देशों ने भाग लिया था, 1983 वर्ल्डकप जीत टीम इंडिया को इस खिताब का बड़ा दावेदार नहीं बताया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को और पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया था, और इस तरह भारत- पाकिस्तान फाइनल के मुकाबले में आमने सामने आए थे। 10 मार्च 1985 को खेले उस मैच में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता था । पहले बल्लेबाजी फैसला लिया ।पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी , उसने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए ।
इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 47.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था, सलामी बल्लेबाजी रवि शास्त्री ने 148 गेंद मेंं 63 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे , इसी मैच में श्रीकांत ने 67 और मों अजरुद्दीन ने 25 रन का योगदान दिया था। इस मैच को लिए श्रीकांत को मैन ऑफ द मैच , और रविशस्त्री मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
पाकिस्तान से फाइनल के पहले,विराट कोहली और जेनेलिआ डिसूज़ा का अश्लील MMS हुआ वायरल, देखें Video
भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल
भारत-बांग्लादेश मैच में धोनी कर बैठे थे ये बड़ी गलती, जो पूरी टीम पर पढ़ सकती थी भारी
युवराज का हमशक्ल,देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज, देखें और कमेंट में बताएं असली कौन है?
जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!