IPL और WPL की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर, 2025 सीजन की विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच शनिवार 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस दूसरी बार खिताब जीतेना चाहेगी। इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई दिल्ली को हराकर चैंपियन बनी थी। दिल्ली की टीम एक ही कप्तान मेग लैनिंग के नेतृत्व में लगातार तीसरा फाइनल खेलने उतरेगी।
दिल्ली का लक्ष्य अपनी पहली ट्रॉफी जीतना होगा साथ ही वह मुंबई इंडियंस से उस फाइनल में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वैसे हम यहां वीमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी पर गौर कर रहे हैं कि वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 सीजन की विजेता टीम को कितने करोड़ की इनामी राशि मिलेगी। बता दें कि IPL की तुलना में WPL की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले सामने आई बुरी ख़बर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
कितनी है प्राइज मनी?
वीमेंस प्रीमियर लीग के अभी तक दो सीजन हुए हैं जिनमें मुंबई इंडियंस और आरसीबी चैंपियन बनीं हैं। इस लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी तब पहले सीजन की विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि उपविजेता टीम को 3 करोड़ रुपये मिले थे। इसके अलावा, ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं को 5-5 लाख रुपये दिए गए थे। इस सीजन के लिए भी प्राइज मनी रहने वाली है।
क्या IPL के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे? जल्द पिता बनने वाले हैं केएल राहुल
IPL और WPL की प्राइज मनी में कितना अंतर?
आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिलते हैं और उपविजेता को13 करोड़ दिए जाते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए और चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलते हैं।