Team India से जुड़ा सबसे घातक खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में विंडीज के लिए बनेगा काल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ी पहुंच गए हैं। 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस अहम दौरे के लिए टीम इंडिया से घातक खिलाड़ी जुड़ गया है। बता दें कि यह खिलाड़ी अकेला ही वेस्टइंडीज पर भारी पड़ सकता है।सोमवार को भारतीय टीम का बारबाडोस में पहला अभ्यास कैंप लगाया गया। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ जुड़ गए हैं। विराट लंदन में छुट्टियां बिता रहे थे।
World Cup 2023 में खेलने क्या Dinesh Karthik हैं दावेदार, धाकड़ खिलाड़ी ने खुद दिया ये जवाब
वह लंदन से सीधा बारबाडोस पहुंचे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पेरिस में छुट्टियां बिताने के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अभ्यास से पहले खिलाड़ियों के बीच बारबाडोस में वॉलीबॉल खेला गया ।इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वीडियो में विराट कोहली, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद सिराज आदि प्लेयर्स नजर आ रहे हैं। यही नहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। इस टीम के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है।
IND VS WI:पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन हुई तय, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 मैचों में 822 रन बनाए हैं।उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।विराट कोहली की गिनती टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 109 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं, जिनमें 48.73 की औसत और 55.35 की स्ट्राइक रेट से8479 रन बनाए हैं। इस दौरान 28 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं।टेस्ट में शतक दोहरे शतक विराट के बल्ले से निकले हैं।