कप्तान ने इस खिलाड़ी को किया बाहर, टेस्ट मैच के लिए Playing 11 में बड़ा बदलाव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में बदलाव की जानकारी सामने आई है।कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम में स्टार पेसर जोश हेजलवुड की वापसी हो रही है। वहीं स्कॉट बोलैंड को बाहर किया जा रहा है।
Asia Cup 2023 के शेड्यूल में क्यों हो रही है देरी, सामने आया ये चौंकाने वाला कारण
दूसरी ओर इंग्लैंड ने मैच से दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जेम्स एंडरसन की ओली रॉबिन्सन की जगह वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी प्लेइंग इलेवन क्या होगी ? यह तो मैच के वक्त ही पता चलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, बोलैंड इस मैच से बाहर रहेंगे वहीं हेजलवुड की वापसी होगी।
Rohit Sharma और Virat Kohli के बीच छिड़ी जंग, जानिए कौन मार सकता है बाजी
बता दें कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस सीरीज का दूसरा मैच ही खेला था जो लॉर्ड्स में हुआ था।ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट मैच जीते थे, वहीं इसके बाद तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जीत के साथ वापसी करने में कामयाब रही थी।
Ashes 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
मौजूदा एशेज सीरीज में स्कॉट बोलैंड ने प्रभावी प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है और इसलिए उन्हें बाहर किया जा रहा है। पैट कमिंस ने यह भी साफ किया है कि टीम के टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं होगा । ख्वाजा, वॉर्नर स्मिथ, लाबुशेन और हेड की जगह पक्की है। जोश हेजलवुड के साथ ही स्टार्क का भी खेलना कन्फर्म है।