धाकड़ कप्तान ने शतक जड़कर बचाई टीम की इज्जत, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलता नहीं आएगा नजर, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने घातक प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने जरूर अंगद की तरह पैर जमाते हुए शतकीय पारी खेली। धाकड़ कप्तान ने शतक जड़कर अपनी टीम की इज्जत बचाई है और श्रीलंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की है।
लेकिन आपको बता दें कि शानदार शतक जड़ने वाले कप्तान चरिथ असलंका आगामी 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इसका कारण यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। लेकिन श्रीलंका इनमें शामिल नहीं है। बता दें कि श्रीलंका की टीम के लिए यह वनडे सीरीज फिर भी अहम हो जाती है।
उसकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया को घर में हराने की रहने वाली हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को इस सीरीज से अंतिम रूप देने में लगी है। इस वजह से उसका भी यहां दमदार प्रदर्शन जरूरी हो जाता है। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए कप्तान चरिथ असलंका के शतक के दम पर 46 ओवर में 214 रन बनाए हैं।
चरिथ असलंका ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 127 रन की पारी खेली। इस दौरान 100 ज्यादा का उनका स्ट्राइक रेट रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दौरान सीन एबोट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं स्पेंसर जॉनसन, एरोन हार्डी और नाथन एलिस 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। साथ ही मैथ्यू शॉर्ट ने एक विकेट लिया।