हो गई सबसे बड़ी भविष्यवाणी, World Cup 2023 के फाइनल में भिड़ेंगी ये टीमें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।विश्व कप 2023 को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी हो गई है।टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप के शुरु होने से पहले टूर्नामेंट को लेकर चर्चा चल रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि फाइनल में किन टीमों के बीच भिड़ंत होगी और कौन सी टीम खिताब जीतने वाली है।दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विश्व कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।उन्होंने बताया है कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा।
Jasprit Bumrah ने चटकाए 3 विकेट, लेकिन WC 2023 से पहले तेज गेंदबाज ने बढ़ाई टीम की टेंशन
डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, यह काफी मुश्किल है।आप जानते हैं कि मेरा दिल चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचे।मैं चाहूंगा कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचे, उसके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, वे इंडिया में रेगुलर क्रिकेट खेलते हैं।
IND vs AUS मैक्सवेल ने फैंस की उम्मीद पर फेरा पानी, बुमराह के आगे बेबस होकर हुए आउट, देखें VIDEO
टीम में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जो यहां की स्थिति से वाकिफ हैं और अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।और फिर कगिसो रबाडा हैं, जो लंबे समय से इंडिया में गेंदबाजी कर चुके हैं। टीम के और भी सीनियर खिलाड़ी हैं जो भारत में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं ।
IND vs AUS: लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद भी David Warner ने किया निराश, जानिए क्या रही वजह
मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकता है।लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में इंडिया और इंग्लैंड पहुंचेंगे।मेरा दिल हालांकि चाहता है कि फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच भिड़ंत हो।इरफान पठान ने भी इस दौरान अपनी राय दी । वह भी इंग्लैंड को फाइनल का दावेदार मानते हैं। साथ ही इरफान पठान का दिल कहता है कि विश्व कप फाइनल मैच इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा।