×

सबसे बड़ा खुलासा, विश्व कप में सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर किया खराब प्रदर्शन

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान का खराब प्रदर्शन रहा, उसने लगातार अपने 9 मुकाबले गंवाए और उसे लीग स्टेज से बाहर होना पड़ा । अफगानिस्तान के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद गुलबदीन नैब को अपनी कप्तानी से हाथ भी धोना पड़ा, पर इसी बीच अब नैब ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सीनियर खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है।

बता दें कि गुलबदीन नैब को विश्व कप के शुरु होने से ठीक पहले कप्तान बनाया गया था तब मोहम्मद नबी और राशिद ख़ान जैसे खिलाड़ियों ने नैब को कप्तान बनाए जाने से निराश जताई थी । विश्व कप के दौरान तो गुलबदीन नैब ने कुछ नहीं कहा था पर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने कई सीनियर खिलाड़ियों पर विश्व कप में जानबूझकर खराब खेलने का आरोप मढ़ा दिया । उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी मैच हारने के बाद निराश नहीं दिखते थे बल्कि हंसते हुए नजर आते थे। यही नहीं नैब ने यह भी खुलासा किया कि विश्व कप के दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ी मेरा सहयोग नहीं करते थे।वे जानबूझकर खराब खेले थे और जब मैं गेंदबाज़ी के लिए कहता था तो मेरी ओर देखते तक नहीं थे। नैब ने हालांकि गुलबदीन नैब ने यह भी कहा कि वह अपनी टीम के नए कप्तान राशिद ख़ान को पूरा सहयोग देंगे । बता दें कि विश्व कप के बाद राशिद ख़ान को ही अफगानिस्तान टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विश्व कप  में हार के लिए गुलबदीन नैब को जिम्मेदार माना  गया था और इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हटाया गया ।