भारत-पाक मैच पर सटोरियों की टपक रही है लार, लग रहा है जमकर सट्टा, जानिए किस टीम का है सबसे ज्यादा भाव!
चैंपियंस ट्रॉफी में 18 जून को भारत पाक के बीच मुकाबला होने जा रहा है जो क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मैच होगा, ये मैच हाईवोल्टेज तो होने वाला ही है साथ ही मैच दवाब से भरा हुआ है , जितन प्रेशर इस मैच में मैदान के अंदर होगा उतना दवाब मैदान के बाहर दर्शकों के बीच भी देखने को मिलेगा ।
भारत और पाकिस्तान की मुकाबले का इंतजार बड़ी बेसब्री सी किया जाता है और रविवार का वो दिन आने वाला है, भारत पाके के मैच के करीब आते से ही सट्टा बाजार भी गरम होगा , दोनों टीम के अलग भाव बाजार में गर्म है, बताया जा रहा है कि इस मैच पर करीब 200 करोड़ रुपए का सट्टा लगने वाला है।
दोनों ही टीमें 10 साल बाद आईसीसी के किसी फाइनल मैच में आमने सामने होने जा रही है। ख़बरों की माने तो यह बात निकलकर सामने आए है विराट कोहली ने भाव सबसे ज्यादा बाजार में बना हुआ है। और अगर टीमों की बात की जाए तो भारत पर शर्त लगाते हैं तो आपको 100 रुपए के 147 रुपए मिलेंगे । और पाकिस्तान पर 100 रुपए लगाने पर 300 रुपए मिलने मिलेंगे।
गौरतलब है कि ये बड़ी जंग दोनों टीमों के बीच कई सालों के बाद देखने को मिल रही है, और टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान आमने सामने होने जा रहे हैं , पिछली बार 2007 में विश्व 20 टूर्नामेट में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराया था ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
Video : ये था वो मुकाबला जब पहली बार भारत-पाक खिताबी भिड़ंत के लिए आमने सामने थे
पाकिस्तान से फाइनल के पहले,विराट कोहली और जेनेलिआ डिसूज़ा का अश्लील MMS हुआ वायरल, देखें Video
भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल
भारत-बांग्लादेश मैच में धोनी कर बैठे थे ये बड़ी गलती, जो पूरी टीम पर पढ़ सकती थी भारी
युवराज का हमशक्ल,देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज, देखें और कमेंट में बताएं असली कौन है?
जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!