IND vs WI के बीच नहीं हो पाएगी टेस्ट सीरीज, सामने आया बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां वह टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। 12 जुलाई से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Virender Sehwag बनेंगे Team India के चीफ सेलेक्टर? सनसनी फैलाने वाली ख़बर आई सामने
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए खेल रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि विंडीज के खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। विश्व कप के क्वालीफायर्स मैच 9 जुलाई तक खेले जाने वाले हैं ,जबकि भारत को पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेलना है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक अधिकारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा , क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर का फाइनल निरर्थक है ।
हो बड़ी भविष्यवाणी, ये युवा खिलाड़ी बनेगा Team India का कप्तान
इसलिए हमारे टेस्ट खिलाड़ी इसमें भाग नहीं लेंगे।लेकिन पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम फाइनल में पहुंचें। बता दें कि जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ क्वालीफायर्स मैच का हिस्सा हैं। ये् खिलाड़ी विंडीज की टेस्ट टीम के लिए भी खेलते हैं।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत हो चुकी है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।
IND VS WI: शुभमन गिल को लेकर लिया जाएगा बड़ा फैसला, टी 20 सीरीज से रखा जाएगा बाहर
ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों के बीच सीरीज काफी अहम हो जाएगी।वैसे बता दें कि भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दो चक्र में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची ।हालांकि वह खिताब नहीं जीत सकी।इस बार भी वह दमदार प्रदर्शन करने वाली है।