×

तेंदुलकर ने किया खुलासा, फाइनल में हार के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन से क्या कहा था

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप का खिताब न्यूजीलैंड ने गंवाया है और इंग्लैंड ने पहली बार विश्व विजेता बनी।न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का पूरा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसलिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया ।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ही उन्हें यह अवॉर्ड दिया था । हर कोई यह जानना चाहा रहा था कि फाइनल में न्यूजीलैंड की हार और प्लेय़र ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी केन विलियमसन को सौंपते समय उन्होंने क्या कहा था । बता दें कि अब तेंदुलकर ने खुद इसका खुलासा किया है । तेंदुलकर ने बताया की उन्होंने कहा था – आपके खेल की सभी ने प्रशांसा की है और ये आपके के लिए एक शानदार विश्व कप रहा है। सचिन ने 100एमबी से कहा, ‘विलियम्सन की सबसे अच्छी बात उनकी शांत रहने की योग्यता है। वह किसी भी परिस्थिति में अपना संयम नहीं खोते हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह वर्ल्ड कप नहीं जीत सके लेकिन इसकी झलक उनके चेहरे पर नहीं दिखी। बता दें केन विलियमसन ने टू्र्नामेंट में बल्ले से भी योगदान दिया है। उन्होंने विश्व कप टूर्नामेंट में 578 रन बनाए । इसके अलावा बेहतरीन नेतृत्व करते हुए अपनी टीम को भी फाइनल में पहुंचाया। तेंदुलकर ही नहीं हर कोई केन विलियमसन के बेहतरीन नेतृत्व की तारीफ कर रहा है ।  बता देंकि केन विलियसमन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में  भारत को मात दी थी और वह  फाइनल में पहुंची थी यही नहीं इंग्लैंड को भी  न्यूजीलैंड ने कांटे की टक्कर दी है।