दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में Team India की जीत पक्की, डरबन से कप्तान सूर्या के लिए आई खुशख़बरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज होने वाली है।टी 20 सीरीज का पहला मैच डरबन में रविवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा। किंग्समीड स्टेडियम में होने वाले मैच के तहत भारत की जीत पक्की हो गई है।इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है।
भारतीय गेंदबाज ने घातक यॉर्कर्स के साथ ट्रेनिंग, दक्षिण अफ्रीका के खेमे में मची खलबली
दरअसल मैदान पर टीम इंडिया के शानदार आंकड़े ही जीत की गवाही दे रहे हैं ।ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव की आधी टेंशन दूर हो गई है। बहुत हद तक संभावना है कि भारतीय टीम टी 20 सीरीज में जीत के साथ ही आगाज करने वाली है।टीम इंडिया ने डरबन में अभी तक 5 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। सबसे खास और अहम बात यह है कि इनमें से एक भी मैच नहीं हारा है।इन 5 मैचों में से टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
T20 World Cup 2024 के लिए Rishabh Pant भी बढ़ाएंगे चयनकर्ताओं का सिरदर्द, सामने आई बड़ी वजह
वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत ने साल 2007 में पाकिस्तान को बॉल आउट में 3-0 से हराया था । ये मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। टीम इंडिया की इस मैदान से काफी अच्छी यादें हैं।माना जा रहा है कि भारतीय टीम एक बार फिर डरबन में अपना ढंका बजाना चाहेगी।
AUS को मिला गया नया कप्तान, तीनों प्रारूप में कमान संभालेगा ये खिलाड़ी
हालांकि दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदान पर खेलने वाली है।ऐसे में वह आसानी से दक्षिण अफ्रीका को मैच नहीं जीतने देगी। दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर ही देखने को मिलेगी।बता दें की टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया ।अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जीत दर्ज करना चाहेगी।