×

Team India का साउथ अफ्रीका दौरा आया खतरा में,  बहुत बुरी ख़बर आई सामने 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया इन दिनों   दक्षिण अफ्रीका दौरे  पर  है  जहां  26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली । टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले बुरी ख़बर आई है जिससे टीम  इंडिया को  भी झटका लग सकता है।दरअसल कोरोना वायरस के चलते टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका  पर  संकट के बादल मंडरा गए हैं।

Kidambi Srikanth  का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटा, लेकिन इसके बावजूद रचा इतिहास
 


ख़बरों  की माने तो क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के मामले को रोकने के लिए    एहतियात के तौर पर देश की प्रमुख  चार दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता  को  रविवार को स्थगित करने का फैसला लिया। सीएसए ने  यह फैसला  तब लिया है जब भारत  और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज के शुरु होने में एक सप्ताह का  समय ही बचा है।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इन 5  भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ समय में कोरोना के  मामले  तेजी से बढ़े हैं और यहां  कोरोना के नए  वेरिएंट  ओमीक्रॉन ने भी खतरा पैदा किया है। घरेलू  मैचों को स्थगित करने को लेकर   सीएसए ने  जारी बयान में कहा , कोविड -19  महामारी की नई लहर और सुरक्षा  उपायों के तहत पांचवें   दौर को  स्थगित करने का निर्णय लिया गया है ।

IND vs SA टेस्ट सीरीज में भारत के इन दो खिलाड़ियों के पास होगा इतिहास रचने का मौका

यह मैच 16 से 19 दिसंबर और   19से 22 दिसंबर के बीच  होने वाले थे। माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती है तो भारत के  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। यही नहीं इस दौरे  पर रद्द होने का खतरा अब भी बना हुआ  है। टीम  इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में  तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद  इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।