Team India इतिहास रचने की दहलीज पर, WTC में ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत अपने नाम की।वहीं टीम इंडिया अब एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है, जो डे -नाइट टेस्ट मैच होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो इतिहास रचकर बड़ा रिकॉर्ड बना देगी।टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में भी हरा देती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के और करीब तो पहुंच जाएगी।
टेस्ट क्रिकेट में लहरा रहा यशस्वी जायसवाल का परचम, सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर भी मंडराया खतरा
साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी बन जाएगी जो काम आज तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है।टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अभी चार और मैच खेलने हैं। ये सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से इसी सीरीज में होने हैं।इसलिए भी भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम हो जाती है।
बांग्लादेश ने खत्म किया 15 साल का सूखा, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ बनाया नायाब रिकॉर्ड
इसी बीच भारतीय टीम अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में विदेशी जमीन पर 12 मैच जीत चुकी है। अगला मुकाबला भी अगर टीम इंडिया जीतने में सफल रहती है तो ये विदेशी जमीन पर 13 वीं जीत होगी।भारत ने साल 2019 से लेकर अब तक विदेशी जमीन पर 25 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें से 12 जीतने में कामयाब रही है।
IND vs AUS एडिलेड टेस्ट में रोहित को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं, हरभजन सिंह ने दिया ये जवाब
अभी इंग्लैंड की टीम भी भारत की बराबरी पर चल रही है।इंग्लैंड की बात करें तो उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 30 मुकाबले विदेशी धरती पर खेले हैं।इसमें से 12 मैच जीते हैं यानि भारत और इंग्लैंड की टीमें इस वक्त बराबरी पर हैं। लेकिन एक मैच जीतते ही भारतीय टीम पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह इस वक्त नंबर तीन पर है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 22 मैच विदेशी जमीन पर खेले हैं और उसे 10 में जीत मिली है।