×

चैंपियंस ट्रॉफी में ये नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

 

भारतीय टीम अपनी अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी, यह मैच 4 जून को होने जा रहा है । बता दें की इस मैच में टीम इंडिया अपनी नई जर्सी पहनकर उतरेगी ।  टीम का नया स्पोंसर ओपो है और उसने टीम इंडिया को नई जर्सी सौंप दी है जिसे मैदान में पहनकर वह उतरने वाली है।

भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होने जा रहा है इसलिए टीम इंडिया इसी मैच से नई जर्सी में दिखाई देने वाली है। ओपो भारतीय टीम की पांच साल के लिए स्पोंसर बनी है, जिसके लिए वह बीसीसीआई को करीब 1,079 करोड़ रुपए देने वाली है। और अनुबंध अप्रेल 2017 से शुरु होने वाला है।

कंपनी बीसीसीआई को द्विपक्षीय सीरीज के लिए हर मैच 4.61 रुपए देगी है और भारतीय टीम के लिए हर मैच के लिए 1.56 करोड़ रुपए देगी । इससे पहले भारतीय टीम की स्टार इंडिया स्पांसर रही है । लेकिन अनुबंध समाप्त होेने के बाद भी इस कंपनी बोली में हिस्सा नहीं लिया था ।

team-pics

जिसके बाद टीम इंडिया के पास टीम की स्पॉंसरशिप हाथ लग गई है। पर अभी मैच के प्रसारण संबंधी अधिकार स्टार इंडिया के पास रहे हैं। एक ओर ख़बर यह भी आई है कि सोशल मीडिया यूजर्स टीम इंडिया की ऩई जर्सी का विरोध कर रहे थे ।ट्विटर पर नए यूजर्स ने कहा है कि एक तरफ भारत चीनी को नई खरीदे जाने की बात कह  रहा है, तो दूसरी बीसीसीआई टीम इंडिया की जर्सी के माध्यम से कंपनी का प्रचार कर रही है जो बेहद शर्मनाक रहा है।

 विराट से छीन लिया गया “वीटो” पॉवर, अब नए कोच के चयन में नहीं चलेगी मर्जी

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है

पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी

पाकिस्तान से भिड़ने से पहले इस बात से क्यों डर रहा है भारत?

अफरीदी ने अपनी टीम को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे टूट गई पूरी टीम की आस