×

Team India अब न्यूजीलैंड का भी करेगी सफाया, VIDEO में देखें सीरीज का फुल शेड्यूल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और बांग्लादेश सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह सीरीज पहले से भी ज्यादा रोमांचक और कांटे की होने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेली जाएगी।दोनों टीमों के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें WTC फाइनल पर टिकी हुईं और इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी हो जाता है। टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की बात की जाए तो पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

<a href=https://youtube.com/embed/V3PUAFXXN-E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/V3PUAFXXN-E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 24 से 28 अक्टूबर के दरमियान पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 से 5 नवंबर के बीच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के मैच सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं इन टेस्ट मैचों को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है और इसके साथ ही जियो सिनेमा ऐप पर हिंदी और अंग्रेजी समेत नौ भाषाओं में मैचों का आनंद लिया जा सकता है। इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें घोषित हो चुकी हैं।

 हॉटस्‍टार या Soni पर नहीं… बल्कि IND VS NZ टेस्ट मैचों को यहां देंखे एकदम फ्री में लाइव, यहां वीडियो में देखें डीटेल
 

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की लगभग वही टीम है जो बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। रोहित शर्मा के हाथों में ही टीम की कप्तानी रहने वाली है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी इस बार जसप्रीत बुमराह को दी गई है। इसके अलावा टीम में विराट, अश्विन, जडेजा और पंत जैसे स्टार खिलाड़ी हैं।

Babar Azam हुए टीम से ड्रॉप तो विराट कोहली का उछला नाम, जानिए मामला, पाकिस्तान क्यों आया भूचाल

दूसरी ओर न्यूजीलैंड नए कप्तान के साथ भारत के खिलाफ उतरेगी। श्रीलंका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में असफलता के बाद कीवी टीम की कमान अब टॉम लैथम को सौंपी गई है। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमस चोटिल हैं और इसलिए वह पहले मैच से बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा कीवी टीम में डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साऊदी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

टी20 सीरीज खत्म… अब शुरू होगी IND vs NZ टेस्‍ट सीरीज, सामने आया फुल शेड्यूल, देखें