×

Asia Cup और World Cup में पाकिस्तान को फिर धूल चटाएगी Team India, सामने आई बड़ी वजह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं।दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नही खेली जाती है, बल्कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंत देखने को मिलती है। अब एशिया कप और वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है। बता दें कि टीम इडिया हमेशा ही पाकिस्तान पर भारी रही है।

Shreyas Iyer को लेकर बुरी ख़बर, इस बड़े टूर्नामेंट से होंगे बाहर

इस बार भी एशिया कप और विश्व कप में भारत ही पाकिस्तान को मात देती नजर आएगी। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बहुत शानदार रहा है। 9 साल से पाकिस्तान की टीम भारत को एशिया कप में नहीं हरा पाई है।एशिया कप में वनडे और टी20 प्रारूप के मैच मिलाकर दोनों टीमों के बीच 17 बार आमना -सामना हुआ है ।इनमें टीम इंडिया ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है ।

World Cup Qualifiers 2023 से बाहर हुई चार टीमें, सुपर-6 में पहुंची ये टीमें
 

वहीं पाकिस्तान ने इस दौरान भारत के खिलाफ 7 मुकाबले जीते हैं। साल 1987 में एक मैच बारिश और खराब रौशनी की वजह से बेनतीजा रहा था।एशिया कप में 9 साल से पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाई है।

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव आखिर क्यों हुए टेस्ट टीम से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

आखिरी बार पाकिस्तान ने साल 2014 के वनडे एशिया कप में टीम इंडिया को हराया था। भारत का वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-0 का है। इस मामले में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर बहुत भारी है ।पाकिस्तान की टीम अभी तक वनडे विश्व कप में भारत को हरा नहीं पाई है।दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे विश्व कप में 7 मैच खेले गए हैं, इन मैचों में से 7 बार भारत को ही जीत मिली है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ यहां अजेय रिकॉर्ड है।