श्रीलंका पर फ़तह करने निकली टीम इंडिया, यहां जानिए मैचों का पूरा शेडयूल
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के दौरे पर जान के लिए तैयार है , बता दें की बुधवार को नए कोच और स्टॉफ के साथ टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना होने जा रहा है । बता दें की वेस्टइंडीज दौर पर गई टीम इंडिया ने वहां अपने नाम सीरीज की थी जिसके बाद से खिलाड़ी मनोबल बढ़ा हुआ है,
ये भी पढे़ें : कुंबले से भी ज्यादा सैलरी रवि शास्त्री को देने जा रही है BCCI
इस दौरे पर टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच में 26 जुलाई को खेलेगी, बता दें की भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 टेस्ट मैच में पांच वनडे और एक टी 20 मैच खेलेगी । साथ ख़बरों के जरिए ये बात निकलकर सामने आई है कि इस दौरे का अंत टी 20 मैच के साथ होगा, जो कोलंबों में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज
टीम नए कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में पहला दौरा करने जा रही है, टीम की बात की जाए तो मुरली विजय की कलाई में चोट की वजह से टीम में शिखर धवन को लिया गया है, इस टीम इंडिया के साथ कोच रवि शास्त्री ,गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी होंगे ।
ये भी पढ़ें – आखिर क्यों रवि शास्त्री के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने
टीम का दूसरा टेस्ट मैच सिंहली स्पोर्ट्स मैदान में 3 से 7 अगस्त के बीच खेला जाएगा , तीसरा टेस्ट मैच में पालेकेले में 12 से 16 अगस्त के बीच खेल जाएगा । वहीं पालेकेले में ही दूसरा और तीसरे वनडे 24 और 27 अगस्त को खेला जाएगा । वनडे सीरीज का आगाज 20 अगस्त से होगा, और यह मैच दाम्बुला होगा। इसके साथ चौथा और पांचवा वनडे मैच खेट्टाराम में खेला जाना है । और इसी जगह एक मात्र टी 20 मैच भी खेला जाएगा ।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा