×

IND VS ENG टेस्ट सीरीज के बीच Team India को लगा झटका, मंडराया बड़ा  संकट   
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड दौरे पर जारी टेस्ट  सीरीज के तहत भारतीय टीम मुश्किले में फंसती दिख रही है ।दरअसल पहले   कोच रवि शास्त्री समेत कोचिंग स्टॉफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव  पाए गए,वहीं   अब रोहित शर्मा  और चेतेश्वर पुजारा चोटिल हो गए हैं।

IND vs ENG शतकवीर Rohit Sharma की बल्लेबाजी का कायल हुआ  इंग्लैंड का पूर्व कप्तान, जमकर की  तारीफ
 

ओवल में  खेले जा रहे  चौथे टेस्ट मैच के तहत रोहित शर्मा के घुटने में चोट आई है , वहीं चेतेश्वर पुजार के टखने  में चोट  है। चोट की वजह से चेतेश्वर पुजारा ने  फील्डिंग  भी नहीं की ।  रोहित शर्मा और पुजारा ने चौथे टेस्ट  की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया ।रोहित ने  127 रनों की पारी खेली, वहीं  चेतेश्वर पुजारा ने  61 रन बनाए।

IND VS ENG ड्रेसिंग में आगबबूला होते दिखे Virat Kohli, भारतीय कप्‍तान ने गुस्‍से में की ऐसी हरकत,देखें  VIDEO
 

अब इन दोनों खिलाड़ियों के चोट से टीम इंडिया का संकट में  फंसना स्वभाविक है।  रोहित और पुजारा की चोट पर  बीसीसीआई ने कहा ,रोहित और  पुजारा   इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं  उतरे।रोहित के बाएं घुटने और पुजारा के बाएं टखने में दर्द है । बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है।

IND vs ENG  रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ओवल टेस्ट, जीत के लिए आखिरी दिन भारत को लेने होंगे 10 विकेट

बता दें कि  भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है  चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर  है। टीम इंडिया  दूसरी पारी में    466 रन बनाने में सफल रही ।  भारत ने इंग्लैंड के सामने  368 रनों का लक्ष्य  इंग्लैंड के सामने रखा ।चौथे दिन स्टंप तक  इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए  बिना विकेट खोए  77 रन बनाए हैं।इंग्लैंड के लिए    स्टंप्स तक  रोरी बर्न्स   31  और हसीब हमीद   42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत और इंग्लैंड दोनों ही चौथे टेस्ट मैच के तहत जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।