Pulwama Attack में शहीद हुए जवानों के सम्मान में टीम इंडिया ने ऐसे दी थी श्रद्धांजलि, देशवासियों की थीं आंखें नम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 14 फरवरी का दिन भारत में काले दिन के रूप में याद किया जाता है। क्योंकि 6 साल पहले पुलवामा में हुए आंतकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस भयानक आतंकी हमले ने देशवासियों को झकझोर गमगीन कर दिया था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।
Ranveer Allahbadia की शर्मनाक हरकत से खफा हुए Virat Kohli, क्रिकेटर ने इंस्टा से कर डाला अनफॉलो
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी तब शहीद हुए जवानों के सम्मान में बड़ा काम किया था। बता दें कि इस हमले के बाद जब टीम इंडिया ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी तो इस सीरीज का एक मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था।
IND vs ENG ODI कप्तान रोहित इस मामले में बने नंबर 1, आखिरी मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
इस मैच में भारतीय टीम ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में एक खास कैप ली थी। ये एक सैन्य टोपी थी और बीसीसीआई ने ऐसा करने के लिए आईसीसी से परमिशन भी मांगी थी। आईसीसी ने भी पुष्टि करते हुए कहा था कि मैच के नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ था।
वहीं, विराट कोहली ने कहा था कि यह कैप पुलवामा में शहीद हुए जवानों और उनके परिवार के प्रति सम्मान के लिए है। यही नहीं भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले की मैच फीस को भी दाने करने का फैसला किया था। उस वक्त टीम इंडिया के नेशनल डिफेंस फंड में एक करोड़ से ज्यादा रुपए दिए थे। भारतीय खिलाड़ियों ने देश के जवानों के प्रति हमेशा ही सम्मान रखा है और इसकी काफी ज्यादा चर्चा पहले भी हुई है।