×

 सेंचुरियन टेस्ट में Team India को खली घातक गेंदबाज की कमी, टीम के साथ होता तो पलट देता मैच 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले मुकाबले के तहत दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारत पर भारी पड़ते नजर आए। टीम इंडिया के गेंदबाज जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं। मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 245 रनों पर सिमट गई, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ख़बर लिखे जाने तक 5 विकेट गंवाकर 295 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर 150 से ज्यादा रन बनाकर टिके हुए हैं।

AUS vs PAK लाइव मैच के दौरान भारत का दामाद करने लगा भांगड़ा डांस, वायरल हुआ वीडियो-देखें
 

माना जा रहा है कि इस टेस्ट मैच के तहत अगर टीम इंडिया के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी होते तो वह मैच पलट सकते थे। मोहम्मद शमी घातक गेंदबाज हैं, जो अनफिट होने के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज पस्त नजर आए हैं।

Rishabh Pant से ठगी करने वाले क्रिकेटर को पुलिस ने दबोचा, इतने करोड़ का लगाया था चूना 
 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों ने 4 से ज्यादा की औसत से रन खर्च किए हैं।मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका में पहले भी कमाल कर चुके हैं। दो साल पहले 2021के दौरे पर उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में ही कुल 8 विकेट चटकाए थे।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी ने शतक जड़कर मचाया तहलका, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
 

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के बदौलत ही भारत ने इस टेस्ट मैच को 113 रनों से जीतकर इतिहास रचा था। ऐसा इसलिए क्योंकि सेंचुरियन को दक्षिण अफ्रीका का अभेद किला माना जाता था। दो साल बाद अब कहानी अलग है क्योंकि टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी नहीं हैं। बता दें कि भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार भी उसके सामने चुनौतियां कायम हैं।