भारत- पाक मैच से पहले ये क्या कर रही है टीम इंडिया?
क्रिकेट के मैदन में दो सबसे बड़े प्रतिद्विंदी भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को भिड़त होने वाली है। और दोनों ही टीमें मैच जीतना चाहती हैं, पर जीत किसके हाथ में जाएगी , इस बात का फैसला 4 जून को ही होगा । भारत और पाक की क्रिकेटर टीम के बीच करीब 443 दिन बाद ये मैच होने जा रहा है। इस मैच का इंतजार तो दोंनों ही देश के प्रशंसक भी कर रहे हैं।
भारतीय टीं इन दिनों इंग्लैंड पहुंच चुकी है और तमाम खिलाड़ी अपने तमाम तरीकों से अपन समय व्यतित कर रहे हैं । एक ओर कुछ खिलाड़ी विभिन्न जगहों पर घूम रहे है तो कई खिलाड़ी अपने पसंदीदा खाने का आनंद ले रहे हैं। वे इस समय इंग्लैंड की सैर कर हैं । वहां के लाजवाब खाने का आनंद ले रहे हैं ।
बता दें की इस बीच शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो को साझा किया है जिसमें वे अपनी वाइफ बेटे के साथ एक होटल में नजर आ रहे हैं । उनके साथ उमेश यादव और उनकी वाइफ भी मौजूद नजर आ रही हैं। और ऐसी एक तस्वीर रोहित शर्मा और अजिक्ये रहाणे नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के ऐसे तमाम खिलाड़़ी इस तरह से अपना समय व्यतित कर रहे हैं ।
जिनमें महेंद्र सिंह धोनी ,विराट कोहली ,अश्विन जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। इस बात में किसी भी प्रकार की दो राय नहीं है कि भारत और पाक के बीच एक हाईवॉल्टेज मुकाबला खेला जाना है ।इससे पहले टीम पूरे तरह से अपने आपको रिलेक्श किए जाने पर काम कर ही है।
BCCI से इस्तीफे के बाद आखिर क्यों इस बड़े इतिहासकार ने धोनी पर साधा है निशाना?
टेनिस खिलाड़ी सेेरेना विलियम्स को लेकर उनकी बहन ने इस बात का खुलासा किया
Video: इस शानदार पल की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ही मैच सदा के लिए यादगार बन गया
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: दो चिरप्रतिद्वंदी टीमें होंगी आज आमने सामने
टीम इंडिया से फिर से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग