×

कुछ इस तरह से टीम इंडिया अपनी पहली जीत को सेलिब्रेट कर रही है

 

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम  इंडिया जीत आगाज हो गया है अब पूरी टीम इंडिया मस्ती के मूड में नजर आ रही है । अपने पहले ही अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने 45 रन से न्यूजीलैंड को हराया, बता दें की इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत हुआ  था।

 टीम को पहलेे ही मैच में जीत मिलने के  बाद पूरी टीम मस्ती के मूड में नजर आ रही है। बता दें की कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे टीम के अन्य सद्स्यों के साथ नजर आ रहे हैं।कोहली ट्विटर के माध्मय से लिखा है की काम पर अच्छा समय बिताने के बाद टीम के साथ खाने खाने में मजा आ रहा है।

virat -kohali

कोहली के द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार  केदार जाधव  और संजय बंगाड़ भी नजर आ रहे हैं ।

पहला अभ्यास मैच भारत के खाते में डकवर्थ लुईस के मदद से आया इसके जीता था । इस अभ्यास मैच ंमेंं न्यूजी लैंड टीम 189 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। जिसके जवाब में भारत ने 26 ओवर 129 रन स्कोर तीन विकेट खो कर बनाया था। इस बीच बारिश आ गई और मैच का फैसला डकवर्थ लुईस से दिया गया ।

 

umesh-yadav

अद्भुत वीडियो: जब धोनी ने लगाया ये छक्का तो देखकर कीवी खिलाड़ियों की आंखें फटी की फटी रह गईं

कभी रूठकर बैठा सचिन के बचपन का ये दोस्त, अब इस तरह जता रहा है अपना प्यार

चैंपियंस ट्रॉफी के बीचों बीच आई ये बुरी ख़बर, क्रिकेट जगत रह गया सन्न, आर. अश्विन को लगा गहरा सदमा

चैंपियंस ट्राफी : अभ्यास मैच में भारत को मिली जीत , डकवर्थ लुईस नियम से हुआ मैच का फैसला