×

इस दशक में टीम इंडिया ने बनाया है ये गजब का रिकॉर्ड

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) टीम इंडिया के लिए यह दशक शानदार रहा है जहां उसने एक अद्भुत रिकॉर्ड भी बनाया है । भारतीय खिलाड़ियों ने बीते दस साल में शतकों का महाशतक बनाया है। भारतीय टीम की ओर से 2010 से 2019 तक कुल 122 शतक ठोके हैं ।

इससे पहले किसी भी टीम ने एक दशक में 100 या इससे ज्यादा वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं जड़े हैं । पिछले तीन दशकों पर गौर किया जाए तो भारतीय टीम इस मामले में 100 में से 100 नंबरों से पास हुई है और उसने दुनिया की हर एक टीम को पीछे छोड़ा।

बता दें कि भारतीय टीम ने 1990 से 1999 तक कुल 64 वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े थे। वहीं साल 2010 से 2009 तक भारतीय बल्लेबाज़ों ने 88 शतक जड़े थे इसके बाद 2010 से 2019 तक टीम इँडिया की ओर से वनडे क्रिकेट में कुल 122 शतक जड़े । इनमें 43 शतक तो विराट कोहली ने अकेले ही जड़े हैं। इस दशक में दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर रही है उसकी टीम के खिलाड़ियों ने 92 शतक लगाए हैं। बता दें की इस दशक में टीम इंडिया खतरनाक टीम बनकर उभरी है । दशक में भारत ने कई खिताब भी अपने नाम किए हैं। बता दें कि इस दशक में भारतीय टीम का नेतृत्व दो हाथों में रहा है । पहले भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अपना जलवा दिखाया और इसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस वक्त भारतीय टीम का दबदबा विश्व क्रिकेट में और आने वाले कुछ सालों में भी यही जारी रहने वाला है।

इस दशक में शतकों का महाशतक बनाया है। भारतीय टीम की ओर से 2010 से 2019 तक कुल 122 शतक ठोके हैं । इनमें 43 शतक तो विराट कोहली ने अकेले ही जड़े हैं। इस दशक में दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर रही है उसकी टीम के खिलाड़ियों ने 92 शतक लगाए हैं। बता दें कि पिछले दस साल में भारतीय टीम में काफी ज्यादा निखारा आया है। इस दशक में टीम इंडिया ने बनाया है ये गजब का रिकॉर्ड