Team India को मिला घातक ऑलराउंडर, अब ये खिलाड़ी काटेगा जडेजा का पत्ता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से भारतीय टीम को एक घातक ऑलराउंडर मिल गया है जो अब रविंद्र जडेजा का पत्ता काट सकता है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच के तहत स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन करते नजर आए। अक्षर पटेल ने तीसरे टी 20 मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को दीवाना बना दिया ।
उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पैल में 9 रन देकर 3 विकेट लिए । अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी को न्यूजीलैंड की टीम नहीं झेल सकी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रनों पर जाकर ढेर हो गई। माना जा रहा है कि अक्षर पटेल दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए आने वाले समय में एक बड़ा खतरा हो सकते हैं ।
बता दें कि रविंद्र जडेजा इस वक्त भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेलते हैं और ऐसे में कोई खिलाड़ी ज्यादा वर्क लोड की वजह से कई बार फ्लॉप हो जाता है । ऐसा ही कुछ टी 20 विश्व कप में भी देखने को मिला जहां जडेजा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।रविंद्र जडेजा को फिलहाल आराम दिया गया है।
अक्षर पटेल उनकी गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टी 20 मैचों के तहत खेले हैं। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी का फायदा कहीं ना कहीं सीधे तौर पर अक्षर पटेल को मिला। बता दें कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच के तहत 73 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 से क्वलीन स्वीप किया है। इस सीरीज में जो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चमके हैं , उनमें एक नाम अक्षर पटेल का भी रहा ।