WI के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर Team India ने रचा इतिहास, इंग्लैंड का छह साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी मैच में 200 रनों से मात दे दी । टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली । टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 352 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम की 151 रनों पर ऑलआउट हो गई।इस मैच में जीत दर्ज करते हुए भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों से जीत दर्ज करने का काम किया।
Virat Kohli को अचानक मिला 163 दिनों का लंबा ब्रेक, अब सीधे पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मैच
वेस्टइंडीज की धरती पर किसी भी टीम की यह सबसे बड़ी जीत है ।भारत ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा है ।इंग्लैंड की टीम ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 186 रनों से जीत दर्ज की थी।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2008 में 169 रनों से जीत दर्ज की थी।
विराट -रोहित को क्यों दिया गया आराम, सीरीज जीतने पर Hardik Pandya ने खोला राज
भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम बन गई है ।भारत ने साल 2007 से लेकर साल 2023 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 वनडे सीरीज जीती हैं।दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है ।
ODI WC 2023 से पहले Team India की लगी लॉटरी, मिला सहवाग जैसा विस्फोटक खिलाड़ी
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1999 से 2022 तक 10 वनडे सीरीज जीती हैं।मौजूदा सीरीज के तहत टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गौर करें तो टीम इंडिया ने जहां पहले वनडे मैच के तहत वेस्टइंडीज को मात देने का काम किया।वहीं इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को मात दी ।इसके बाद तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।