×

टीम इंडिया के कोच ने बताया, ये खिलाड़ी है Hardik Pandya का विकल्प

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया उसमें हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी से हर कोई हैरान हुआ। सबसे बड़ा सवाल रहा है कि हार्दिक पांड्या को क्यों भारतीय टीम में जगह नहीं मिली और उनकी भरपाई अब कौन सा का खिलाड़ी करेगा।

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज ने Rishabh Pant को लेकर कर डाली सबसे बड़ी भविष्यवाणी

इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कोच ने बताया है कि भारतीय टीम में कौन सा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का विकल्प है।भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि शार्दुल ठाकुर के अंदर ऑलराउंडर बनने का दम है । ये बात वो साबित कर चुके हैं।भारतीय टीम उनकी चोट के बाद से विकल्प ढू़ंढ़ रही है । बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर ने अपने खेले दो टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए हैं और 73 रन बनाए हैं।भरत अरुण का मानना है कि हार्दिक पांड्या के विकल्प का फैसला चयनकर्ता करेंगे लेकिन ठाकुर ने अपना दावा पेश किया है। शार्दुल ने ये साबित किया है कि वो ऑलराउंडर बन सकते हैं जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किया वो कमाल था।

IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे या नहीं? Ben Stokes ने दिया ये जवाब गौरतलब हो कि शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी वह प्रभावी प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर खुद को साबित कर सकते हैं।

WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए Ravindra Jadeja ने बहाया पसीना, देखें VIDEO