इंदौर में इतिहास रच सकती है Team India, 141 साल पहले भी हो चुका ये कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तहत इंदौर में भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच जारी यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है। बता दें कि मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में163 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 75 रनों की बढ़त हासिल कर विपक्षी टीम को 76 रनों का लक्ष्य दे दिया है।ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ।
IND VS AUS: इंदौर टेस्ट से आई बुरी ख़बर, Team India की हार हुई तय, कंगारू मनाएंगे जीत का जश्न
जब टेस्ट में किसी टीम ने 100 से कम रनों का लक्ष्य दिया हो। करीब 141 साल पहले इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 85 रनों का सबसे कम टोटल डिफैंड किया था।अब अगर भारतीय टीम इंदौर टेस्ट में 76 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए जीतने में कामयाब हो जाती है तो भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ देगी।
IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
टेस्ट क्रिकेट में 141 साल पहले यानी 1882 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 85 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था।इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 109 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 197 रन बोर्ड पर लगाने में सफल रही । दूसरी पारी के तहत भी भारतीय टीम 200 रनों के अंदर सीमित रही।
Cheteshwar Pujara के लिए काल बना ये कंगारू गेंदबाज, अब तक सबसे ज्यादा बार किया आउट
इस बार भारतीय टीम 163 रनों पर जाकर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया 75 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।तीसरे टेस्ट मैच जीतने में भारतीय टीम अगर कामयाब रहती है तो सीरीज अपने नाम करेगी।