×

Team India ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, विंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में किया ये कारनामा 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया। कुलदीप यादव को तो उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया ने इस मैच में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया।दरअसल इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 23 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

IND vs WI कुलदीप -जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, घातक प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा
 

आपको बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले कभी भी किसी भी टीम को पहली पारी में इतने कम ओवर में ऑलआउट नहीं किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 23 ओवर में ही ऑलआउट करके नया कीर्तिमान बनाया है।

 फ्लॉप पर फ्लॉप.. वनडे में फिसड्डी साबित हो रहे Suryakumar Yadav, जानिए पिछली 10 पारियों का हाल
 

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 25.2 ओवर में ऑलआउट किया था ।भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

IND vs WI पहले वनडे में क्यों बल्लेबाजी क्रम में किया बदलाव, कप्तान रोहित ने बताई वजह
 

इस दौरान भारत के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।इस दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर कमाल करते हुए 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए।