कोरोना वायरस के चलते मास्क लागकर लखनऊ पहुंची टीम इंडिया
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को होना है और मुकाबले के लिए पूरी टीम इंडिया मास्क लगाकर लखनऊ पहुंची है। बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस का कहर है और भारत में भी इसके कई मामले सामने हैं ।
बड़ी ख़बर : कोरोना वायरस का कहर, आईपीएल 2020 हुआ स्थगित
यही वजह है कि तमाम खिलाड़ी सुरक्षा दृष्टि से मास्कर लगाकर लखनऊ पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान मैदान पर दर्शक नजर नहीं आएंगे । बता दें कि घातक कोरोना वायरस के कारण मैच के लिए दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है ।
कोरोना वायरस की आशंका के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम से निकाला
बीते दिनों ही केंद्रीय खेल मंत्रालय की जारी एडवाइजरी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला लिया। बता दें कि खेल मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में यह निर्देश दिए कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में दर्शक शामिल नहीं होंगे। बता दें कि अब तक कोरोना वायरस का असर क्रिकेट बहुत हद तक पड़ चुका है।
यही नहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के मुकाबले भी खाली मैदान में कराए जा रहे हैं और पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच भी ऐसे ही कराए जा रहे हैं।माना जा रहा है कि इस तरह के फैसले के बाद कोराना वायरस के सुरक्षा होगी। खासतौर से खिलाड़ियों की और मैदान में आने वाले तमाम दर्शक। आपको बता दें कि एक क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में दर्शकों की काफी ज्यादा संख्या होती है और ऐसे में वह कोरोना वायरस के फैलने की ज्यादा सँभावना है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज स्थगित होने पर तेंदुलकर और लारा की आई बड़ी प्रतिक्रिया