×

Teacher’s Day Special: वो गुरु जिनकी बदौलत टीम इंडिया को मिले विराट, धोनी और सचिन जैसे खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत में 5 सितंबर को प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ये दिन बेहद खास है क्योंकि हर किसी के जीवन में एक शिक्षक या गुरु  का महत्वपूर्ण स्थान होता है। वैसे हम यहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों के गुरुओं की बात करने वाले हैं जिनकी बदौलत वह सफल क्रिकेटर बने –

Chennai Super Kings में ये खिलाड़ी ले सकता है Harbhajan Singh की जगह , पूर्व क्रिकेटर ने बताया


सचिन तेंदुलकर – क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर का हमेशा सम्मान किया है। आज भले वो इस दुनिया में ना हो लेकिन तेंदुलकर को एक महान क्रिकेटर बनाने में उनका योगदान रहा । आचरेकर ने ही सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा को बचपन में ही पहचानने का काम किया था।

ENG vs AUS, 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ जलवा दिखाते हुए Aaron Finch ने ये दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

विराट कोहली – मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में विराट कोहली की गिनती होती है । विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं। कोहली ने दिल्ली में रहकर कोच राजकुमार से क्रिकेट की एबसीडी सीखी और आज वह महान बल्लेबाज हैं।

ENG vs AUS, 1st T20: ऑस्ट्रेलिया की हार के बावजूद David warner ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

महेंद्र सिंह धोनी – धोनी की गिनती विश्व के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाजों में होती है । धोनी ने ही टीम इंडिया को 2011 विश्व दिलाया था। पर क्या आपको मालूम है कि धोनी की प्रतिभा को किसने परखा था । धोनी के बचपन कोच केशन ने ही धोनी को स्कूल टीम में विकेटकीपर बनाया था, नहीं तो पहले वह फुटबॉल खेला करते थे।

युवराज सिंह – भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के कोच और गुरु उनके पिता ही रहे हैं। युवी के पिता योगराज सिह ने ही उनके क्रिकेटर बनाया नहीं तो युवराज सिंह पहले स्केटिंग का शौक रखते थे।

अजिंक्य रहाणे- टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के करियर में उनके कोच प्रवीण आमरे ने अहम भूमिका निभाई। प्रवीण आमरे अजिंक्य रहाणे का हमेशा समर्थन करते हैं।