×

T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया T20 टीम का ऐलान

 

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क।। इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान इन दिनों तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जिसका आगाज 28 अगस्त से होगा।टी 20 सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त और तीसरा 1 सितंबर को होगा।

Khel Ratna Award: रोहित शर्मा को ‘खेल रत्न’ अवॉर्ड के लिए BCCI ने दी शुभकामनाएं

टी 20सीरीज के लिए इंग्लैंड ने तो पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था और अब पाकिस्तान ने भी टी 20 टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम की कमान टी 20 सीरीज में बाबर आजम के हाथों में रहेगी ।टी 20 टीम में तेज गेंदबाज वहाब रियाज और सलामी बल्लेबाज फखर जमां की वापसी हुई है ये खिलाड़ी पहली बार बाबर आजम की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे।

ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट में रचा इतिहास

टीम को लेकर पाकिस्तान के हेड कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने अपने बयान में कहा, यह करीब वही टीम है जो हमारे लिए सबसे छोटे प्रारूप में खेल रही है। हमने टीम में हैदर अली जैसे युवाओं को शामिल किया है जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग, अंडर 19 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है।

ENG vs PAK, 3rd Test Day 1: पहले दिन जैक क्रॉले और जोस बटलर ने दिखाया जलवा, इंग्लैंड का स्कोर 332/4

गौरतलब है कि बाबर आजम को सीमित प्रारूप के तहत पिछले साल ही कप्तानी सौंपी गई है और इंग्लैंड की धरती पर वह पहली बार टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। कोरोना वायरस की वजह से लगे ब्रेक के बाद इंग्लैंड के खिलाफ ही पहली अंतर्राष्ट्रीय टी 20 सीरीज खेलने वाली है। देखने वाली बात रहती है कि इंग्लैंड के खिलाफ वह कैसा प्रदर्शन करती है।वैसे तो टी 20 प्रारूप के तहत पाकिस्तानी टीम का शानदार प्रदर्शन ही रहा है। वह रैंकिंग में भी टॉप पर मौजूदगी दर्ज कराती रही है।

पाकिस्तान की 20 टीम- बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।