×

T20 Record इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम,   धमाकेदार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।। पॉल  स्टर्लिंग   धमाकेदार  बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होने टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना  अब जलवा दिखाया है। उन्होंने जिम्ब्बावे के खिलाफटी 20 सीरीज के पहले मैच में 24 , दूसरे में 37  और इसके बाद तीसरे टी 20 मैच में शतक जड़ने का काम किया।पॉल  स्टर्लिंग ने  7 गेंदों में अपने   टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक  लगाया ।  

IND VS ENG  Jasprit Bumrah को मिलगा करियर का  सबसे बड़ा ईनाम, बस चौथे टेस्ट मैच में करना ये काम 

इसके बाद भी वह   जिम्बाब्वे के खिलाफ   पिच पर   जलवा दिखाते नजर आए।पॉल स्टर्लिंग ने   75 गेंदों में 153.33 की स्ट्राइक रेट से  बल्लेबाजी करते हुए  115रनों की पारी खेली।   उन्होंने अपनी इस पारी में  8 छक्के और  8 चौके लगाए ।  पॉल स्टर्लिंग की पारी   के दम पर  आयरलैंड ने मुकाबले में 40 रनों से जीत दर्ज की ।

IND vs ENG  चौथे टेस्ट से पहले Team India के लिए बुरी ख़बर, कप्तान Kohli की बढ़ गई टेंशन
 


पॉल  स्टर्लिंग ने अपने इस  बेमिसाल  शतक के साथ टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले  खिलाड़ियों की सूची में   भी अपनी  खास जगह बना ली है । वो इस सूची में टॉप 10   खिलाड़ियों में हैं । पॉल स्टर्लिंग ने  सूची में  सातवें स्थान हासिल किया है। पॉल स्टर्लिंग ने  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे  84 मैच खेलते हुए   2343 रन बनाए हैं।

IND VS ENG ओवल टेस्ट के लिए Team India की Playing 11 का हुआ ऐलान, एक खिलाड़ी हुआ बाहर

 उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। वहीं डेविड वॉर्नर और शोएब मलिक को भी पछाड़ा है। बता दें कि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली  ने बनाए हैं। उन्होंने  3159 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद मार्टिन गुप्टिल ने    2939 रन बनाए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होने 2864 रन बनाए हैं।