×

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 अब अपने अंतिम दौरे में हैं।  दरअसल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की स्थिति साफ हो गई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत अब सिर्फ तीन ही मैच और होने हैं। दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

IND vs ENG:पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दिया मौका

गुरुवार को ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान हो गया है। बीते मंगलवार को पंजाब और तमिलनाडु की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थीं जबकि बीते दिन यानि बुधवार को बड़ौदा और राजस्थान की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि पहला और दूसरा सेमीफाइनल किन- किन टीमों के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले  शुक्रवार 29 जनवरी को मोटेरा स्टेडियम में खेले जााएंगे। दूसरा और चौथा क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीम तमिलनाडु और राजस्थान की टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद में 29 जनवरी को 12 बजे से खेला जाएगा । वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच पहला और तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच जीतने वाली टीम पंजाब और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा।

शादी के बंधन में बंधा Team India का यह ऑलराउंडर, तस्वीर आई सामने

बता दें कि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों में बिहार, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक हैं जिनका टूर्नामेंट का सफर भी खत्म हो गया है। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा, जहां देखने वाली बात रहती है कि  कौन सी टीम खिताब जीतती है। यह मैच रविवार को शाम सात बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल से ठीक पहले किया गया है ।ऐसे में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में बड़ी रकम बटोर सकती हैं।