×

 Suryakumar Yadav को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सूर्यकुमार यादव के टेस्ट करियर पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है।विंडीज दौरे के लिए भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे लिए टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया गया है,लेकिन वह वनडे टीम का हिस्सा हैं। सूर्यकुमार यादव को बाहर करके चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। बता दें कि टेस्ट से बाहर होने वाले सूर्यकुमार यादव दिलीप ट्रॉफी 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।

IND vs WI: धाकड़ घातक गेंदबाज की 31 साल की उम्र में हुई वापसी,10 साल बाद नसीब होगा वनडे मैच

इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला था। लेकिन टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद सूर्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।श्रेयस अय्यर के चोट के चलते बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को फिर से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका मिल गया ,लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल कर लिया।

IND vs WI:भारतीय टीम के चयन पर दिग्गज गावस्कर ने खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी को बाहर करने पर कही बड़ी बात

वैसे सूर्यकुमार यादव का अब घरेलू क्रिकेट  में जलवा देखने को मिलने वाला है। सूर्या को 28 जून से शुरु होने वाली दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है ।वहीं चेतेश्वर पुजारा भी दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे।

Team India से बाहर होने के बाद Cheteshwar Pujara ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर आए

चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में जिन दो युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है,उसमें यशस्वी जायसवाल और रितुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है।सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला, जिसकी एक पारी में वह 8 रन बना सके । वहीं वनडे के तहत 23 मैचों में उन्होंने 433 रन बनाए। 48 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह 1675 रन बना सके हैं। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सूर्या ने तीन शतक भी जड़े हैं।