Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को इस प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई।सूर्यकुमार यादव बतौर टी 20 कप्तान सफल साबित होते दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को टी20 सीरीज में श्रीलंका दौरे पर 3-0 से जीत दिलवाई है।सूर्यकुमार भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने विरोधी टीम का क्लीन स्वीप किया और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड हासिल भी कप्तान ने हासिल किया हो।
सूर्या एंड कंपनी के मुरीद हुए Rohit Sharma, श्रीलंका में टी 20 सीरीज जीतने के बाद जमकर की तारीफ
सूर्यकुमार यादव से पहले ऐसा कारनामा कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में करके दिखाया था। रोहित शर्मा ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और इस सीरीज में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे।
Rohit Sharma की फोटोशॉप तस्वीर को लेकर मचा बवाल, कप्तान को डीलीट करनी पड़ी फोटो
उस सीरीज में रोहित ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में शानदार कप्तानी तो की ही, साथ ही बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया।उन्होंने 3 मैच में 92 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी भी करते दिखे और 2 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
IND vs SL सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्या ने जीता दिल, इन खिलाड़ियों को सौंपी ट्रॉफी, देखें फोटोज
गौरतलब हो कि 2021 के सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 मैच में कुल 159 रन बनाए थे और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव जैसी कप्तानी कर रहे हैं, वह टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कमी नहीं खलने देंगे।