×

Suresh Raina के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना वायरस ने ली करीबी की जान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत में हालात बहुत बिगड़े हुए हैं। इस महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है। यही नहीं जानलेवा वायरस अब तक कई लोगों को लील चुका है।भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पर भी कोरोना के चलते दुखों का पहाड़ टूटा है।

कोरोना वायरस के कारण सुरेश रैना की पत्नि प्रियंका की नानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रियंका रैना ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी । उन्होंने लिखा कि हमने हर संभव कोशिश की, मगर मेरी नानी कोविड से जंग हार गईं। पिछले 10 दिनों से आईसोलेशन में उनका इलाज चल रहा था और हममें से कोई भी उन्हें नहीं देख सकता था।प्रियंका ने बताया कि जब वो 9 साल की थी , तब उनकी नानीं उनके साथ आईं। नानीके चले जाने के बाद वह जो महसूस कर रही हैं उसे बयां नहीं किया जा सकता है। प्रियंका ने आगे यह भी कहा कि वह बहुत मजबूत महिला थीं वह हमारे परिवार की रीढ़ थीं। उनके न रहने के बारे में सोचने पर नरक जैसे अहसास होता है। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस की वजह से बीते दिन भारतीय स्टार स्पिनर पीयूष चावला के पिता का निधन भी हो गया, इससे पहले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता की भी जान इस महामारी ने ली।देश में कई घर ऐसे में जिन पर दुखाओं का पहाड़ टूटा है। कोरोना संकट से पैदा हुए मुश्किल हालात में कई लोगों ने मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया है। पर माना जा रहा है कि इस महामारी से जंग लंबे वक्त के लिए चलने वाली है।