×

Sunil gavaskar ने बताया IPL 2021 में कौन सी टीम चैंपियन जैसी दिखी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। टूर्नामेंट के 29 मैचों का आयोजन ही सफलतापूर्वक हो सका और 31 मैच बाकी रह गए। इन हुए मैचों के तहत तीन टीम का दबदबा रहा है जो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी रही हैं। इनमें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स, धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली नेतृत्व वाली आरसीबी शामिल हैं। वैसे सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया है जो आईपीएल 2021 में चैंपियन टीम की तरह खेलती नजर आई। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और टीम प्वाइंट्स टेबल में सात नंबर पर रही थी और प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। सीएसके के ऊपर इस सीजन के तहत दबाव था और धोनी की टीम चैंपियन टीम की तरह वापसी करते हुए सुनील गावस्कर का भी दिल जीत लिया। सुनील गावस्कर ने कहा कि सीएसके पर पिछले आईपीएल सीजन में खराबप्रदर्शन का दबाव था लेकिन टीम इससे बिखरी नहीं बल्कि नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरी और यह साबित कर दिया है कि वह असली चैंपियन टीम है। गावस्कर की माने तो चे्न्नई द्वारा मोईन अली को नंबर तीन बल्लेबाजी के लिए भेजना मास्टरस्ट्रोक रहा । गावस्कर ने ऑलराउंडर सैम कुर्रन की तारीफ भी की। साथ ही सुनील गावस्कर ने इस सीजन में फाफ डुप्लेसिस का बल्ला जमकर बोला और उनके साथ युवा रितुराज गायकवाड़ जिन्होंने बल्लेबाजी के दम पर टीम को टॉप पर पहुंच दिया।सीएसके को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली थी लेकिन धोनी की टीम ने जबरदस्त वापसी की ।